Court Shocker Inspector Faints During Nawab Singh Case Hearing in Kannauj कन्नौज में कोर्ट में सुनवाई के दौरान इंस्पेक्टर बेहोश होकर गिरे, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCourt Shocker Inspector Faints During Nawab Singh Case Hearing in Kannauj

कन्नौज में कोर्ट में सुनवाई के दौरान इंस्पेक्टर बेहोश होकर गिरे

Kannauj News - कन्नौज में नवाब सिंह मामले की सुनवाई के दौरान विवेचक निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह अचानक कोर्ट में बेहोश हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 13 Sep 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
कन्नौज में कोर्ट में सुनवाई के दौरान इंस्पेक्टर बेहोश होकर गिरे

कन्नौज, संवाददाता। जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार को नवाब सिंह मामले की सुनवाई के दौरान विवेचक अचानक कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़े। इससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल भेजा गया। वहीं सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह (54) सदर कोतवाली में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को कोर्ट में नवाब सिंह केस से जुड़े एक मामले की सुनवाई में वह कोर्ट पहुंचे थे। सूत्रों की मानें तो सुनवाई के बीच में ही शैलेंद्र सिंह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

सीजेएम श्रद्धा भारतीय ने एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियोलॉजी अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि विवेचक शैलेंद्र सिंह को कार्डियोलॉजी के बाद उर्सला भेजा गया। वहां से दवा देकर पांच दिन का बेड रेस्ट देकर घर भेज दिया गया है। उनकी हालत अब ठीक है। डॉक्टर को धमकाने के मामले में पक्ष रखने पहुंचे थे कोर्ट किशोरी से दुष्कर्म मामले में नवाब सिंह समेत कई आरोपियों पर मेडिकल करने वाली डॉक्टर को धमकाने का आरोप है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने तीन सितंबर को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए उन्हें, विवेचक शैलेन्द्र सिंह और सीओ सदर अभिषेक प्रताप सिंह को तलब किया था। हालांकि, राज्यमंत्री असीम अरुण के कार्यक्रम के चलते वह और सीओ नहीं पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।