Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजCouple Duped of 75 000 Outside SBI Bank in Tirva Police Investigate

बैंक आए दंपति से टप्पेबाजों ने पार किए 75 हजार

तिर्वा कस्बे के स्टेट बैंक में रूपये जमा करने आए एक दम्पति से 23 अगस्त को कुछ टप्पेबाजों ने 75 हजार रूपये पार कर दिए। गुरुवार को पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस मामले की जांच कर...

बैंक आए दंपति से टप्पेबाजों ने पार किए 75 हजार
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 29 Aug 2024 05:28 PM
share Share

तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के स्टेट बैंक में रूपये जमा करने आए एक दम्पति से गत 23 अगस्त को कुछ टप्पेबाजों ने 75 हजार रूपये पार कर दिए थे। मामले में गुरुवार को पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। कोतवाली क्षेत्र के कन्हईपुर्वा निवासी ज्ञान सिंह ने पुलिस कोई दिए शिकायती प्रार्थना पत्र मे बताया कि गत 23 अगस्त को पत्नी प्रतिभा के साथ तिर्वा कस्बे में एसबीआई बैंक में 75 हजार रूपये जमा करने आए थे।यहां बैंक के बाहर मौजूद एक युवक ने एटीएम में पैसे जमा करने की बात कहते हुए रुपये ले लिए है। कुछ देर बाद युवक इधर उधर की बात करने के दौरान रफूचक्कर हो गया है। मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें