नगर पंचायत ने कई घरों के काटे पानी के कनेक्शन
Kannauj News - फोटो 14-सिकंदरपुर में लीकेज का निरीक्षण करते नगर पंचायत कर्मी।-कई कनेक्शन धारकों को पाइप बदलने की दी गई हिदायतछिबरामऊ, संवाददाता। नगर पंचायत सिकंदरपुर
छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पंचायत सिकंदरपुर के मोहल्ला अंबेडकनगर में दूषित पेयजल की आपूर्ति को लेकर हिन्दुस्तान अखबार ने फोटो सहित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर का असर यह हुआ कि नगर पंचायत की टीम ने वार्ड का निरीक्षण किया, तो कहीं भी लीकेज नहीं मिला। इस दौरान कई घरों के पानी के कनेक्शन काट दिए गए और कई लोगों को जर्जर पाइप लाइन बदलवाने की हिदायत दी गई। नगर पंचायत सिकंदरपुर के मोहल्ला अंबेडकनगर में पिछले कई महीनों से बदबूदार गंदे पानी की पेयजल आपूर्ति हो रही थी। इस समस्या को लेकर हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से फोटो सहित खबर प्रकाशित की थी। खबर का असर यह हुआ कि शनिवार को नगर पंचायत की लिपिक रेणुका शाक्य की अनुवाई में टीम ने पूरे मोहल्ले में भ्रमण कर लीकेज चेक किया, लेकिन कहीं भी मेन लाइन में लीकेज नहीं मिला। टीम ने बताया कि अधिकांश घरों के पाइप नाली से सटे हुए पाए गए। जिसको बंद करा दिया गया। इसके साथ ही सभी को हिदायत दी गई कि वह लोग अपने-अपने नल कनेक्शन दो दिन के अंदर नाली से उठवाकर उसमें टोटी अवश्य लगवा लें, ताकि आपूर्ति के समय गंदे पानी को रोका जा सके। चेकिंग के दौरान कई जगह नगर पंचायत की टीम की लोगों से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान टीम ने सदन सिंह, राजपाल के साथ कांजी हाउस के पास पानी के कनेक्शन बंद करा दिए। जांच के दौरान पानी सप्लाई को छोड़ा गया, तो कई घरों में पानी की आपूर्ति साफ पाई गई। जिन कनेक्शनधारकों के लोहे का पाइप जर्जर हो गए हैं। उनके पाइप के माध्यम से गंदा पानी मेन लाइन में जा रहा है। ऐसे कनेक्शन धारकों को दो दिन के अंदर अपे पाइप ठीक कराने की हिदायत दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।