ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजइलाज के दौरान कंटेनर ड्राइवर की हुई मौत

इलाज के दौरान कंटेनर ड्राइवर की हुई मौत

शहर के सौरिख रोड पर सिद्धपीठ मां कालिकादेवी मंदिर के सामने 17 दिन पहले बिजली के झूलते तार की चपेट में आकर कंटेनर में करंट उतर आया था। जिससे कंटेनर ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया था। इलाज के दौरान लखनऊ में...

इलाज के दौरान कंटेनर ड्राइवर की हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजMon, 13 Jul 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के सौरिख रोड पर सिद्धपीठ मां कालिकादेवी मंदिर के सामने 17 दिन पहले बिजली के झूलते तार की चपेट में आकर कंटेनर में करंट उतर आया था। जिससे कंटेनर ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया था। इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। देर रात उसका शव गांव पहुंचा।

क्षेत्र के रनधीरपुर गांव निवासी कोतवाली के चौकीदार बलवीर सिंह यादव का बेटा मुकेश उर्फ मुकलू कंटेनर चलाता है। 27 जून को वह दिल्ली से बिजली उपकरण लादकर लखनऊ जा रहा था। जब वह सौरिख रोड पर कालिकादेवी मंदिर के पास पहुंचा, तभी ऊपर से निकले एचटी लाइन के झूलते तारों की चपेट में आ गया। जिससे कंटेनर में करंट उतर आया था। इस हादसे में ड्राइवर मुकेश उर्फ मुकलू गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे इलाज के लिए पहले सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया था। बाद में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था। वहां उसका इलाज चल रहा था। 17 दिन बाद सोमवार को अचानक उसकी मौत हो गई। कंटेनर ड्राइवर की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया। देर रात उसका शव गांव पहुंचा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें