ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजडीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

छिबरामऊ। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में की गई वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को...

डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजWed, 01 Jul 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

छिबरामऊ। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में की गई वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद शाक्य ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में सरकार द्वारा बढ़ोत्तरी कर आम-आदमी के साथ किसानों की कमर तोडऩे का काम किया है। उन्होंने पांच मार्च के बाद से डीजल-पेट्रोल के दामों और उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील पहुंचे और एसडीएम के न मिलने पर तहसीलदार अभिमन्यु कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सेवादल जिलाध्यक्ष देवकीनंदन दुबे, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे, नगर अध्यक्ष बहार कुरैशी, संजय पौल, गोविंद वर्मा, आमिर अंसारी, अनुज वर्मा, रमेश तोमर, सादिक खान, उमर खां, मो.साकिब, सुवनेश कुमार, बांकेबिहारी शाक्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें