ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजनिर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की दीवार ढही, दो की मौत, चार घायल

निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की दीवार ढही, दो की मौत, चार घायल

निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की दीवार ढही, दो की मौत, चार घायल

निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की दीवार ढही, दो की मौत, चार घायल
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजSun, 15 Sep 2019 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज तहसील के जलालाबाद ब्लॉक खंड के बहलियन गांव में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की दीवार ढह गई। दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटवाया। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

जलालाबाद ब्लॉक खंड के बहलियन गांव में एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार की सुबह सातवीं मंजिल की दीवार पर प्लास्टर किया जा रहा था। रस्सी से निर्माण सामग्री ऊपर खींची जा रही थी। इसी दौरान पिलर में लगी सपोर्ट की बल्ली टूट गई। इससे करीब 10 फीट दीवार ढह गई। हादसे के दौरान ऊपर काम कर रहे मजूदर भी मलबे के साथ नीचे आ गिरे। मलबे में दबकर बिहार जनपद के जिला पुन्या थाना कसाबा के गांव भावड़ा निवासी शब्बीर व मिजाम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जिला अरबिया थाना पलासी के गांव बेलबारी निवासी इरफान, भवनपुर गांव निवासी आमिर, मध्यप्रदेश के छतरपुर थाना क्षेत्र के निरौली गांव निवासी पप्पू, रुद्रपुर थाना क्षेत्र के जगूपुर गांव निवासी गीता मलबे में दबकर घायल हो गई। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने घायलों को मलबे से निकाला। सभी घायलों को इलाज के लिए तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी अमरेंद्र प्रसाद, एडीएम उमेश चंद्र उपाध्याय, एसडीएम शैलेष कुमार, गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका पर अधिकारियों ने जेसीबी मंगवाकर मलबे को हटवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें