ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजघर में ही कर सकते हैं सेनेटाइजर का निर्माण

घर में ही कर सकते हैं सेनेटाइजर का निर्माण

छिबरामऊ । नगर के पश्चिमी बाईपास बंबा रोड किनारे स्थित स्वामी ब्रह्मानंद स्काउट भवन के रोबर मयंक कुमार, स्काउटर आकाश शाक्य, शिवम, मानस व अंकित ने नगला आम गांव में बाबा जयगुरुदेव संस्था के द्वारा...

घर में ही कर सकते हैं सेनेटाइजर का निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजWed, 27 May 2020 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

छिबरामऊ । नगर के पश्चिमी बाईपास बंबा रोड किनारे स्थित स्वामी ब्रह्मानंद स्काउट भवन के रोबर मयंक कुमार, स्काउटर आकाश शाक्य, शिवम, मानस व अंकित ने नगला आम गांव में बाबा जयगुरुदेव संस्था के द्वारा संचालित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के बारे में अवगत कराते हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के उपाए बताए। साथ ही एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने, साफ-सफाई और मास्क लगाने के बारे में जागरूक किया। रोवर मयंक कुमार ने बताया कि अब हम लोग अपने घर पर ही एल्कोहल रहित सेनेटाइजर का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने बताया कि नीम और फिटकरी को पानी में गर्म करके भी सेनेटाइजर तैयार कर सकते हैं। यह हमारे घरों में छोटे-बच्चों के लिए भी हानिकारक नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें