ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजदूसरे जिलों की जेलों में भेजे गए बवाली बंदी

दूसरे जिलों की जेलों में भेजे गए बवाली बंदी

एक सप्ताह पहले जिला जेल अनौगी में उपद्रव करने के आरोपी 13 बंदियों को दूसरे जिले की जेलों में भेज दिया गया। हालांकि इस दौरान विरोध करते हुए कहीं बंदी कोई बवाल न कर दें इस बात को ध्यान में रखते हुए...

दूसरे जिलों की जेलों में भेजे गए बवाली बंदी
Center,KanpurSat, 27 May 2017 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

एक सप्ताह पहले जिला जेल अनौगी में उपद्रव करने के आरोपी 13 बंदियों को दूसरे जिले की जेलों में भेज दिया गया। हालांकि इस दौरान विरोध करते हुए कहीं बंदी कोई बवाल न कर दें इस बात को ध्यान में रखते हुए अनौगी जेल में पीएसी तैनात कर दी गई। जेल अफसरों के उत्पीड़न से परेशान होकर 21 मई को अनौगी जेल के बंदियों ने हंगामा करते हुए जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा से हाथापाई कर दी। इसके बाद जेल में भड़के बवाल में दो डिप्टी जेलर सुरेन्द्र मोहन और राम अवतार घायल हो गए थे। जेल की पड़ताल करने के बाद डीआईजी जेल आरपी सिंह ने घटना की जांच के आदेश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने की हिदायत जेल अफसरों को दी। जेल में बवाल के दोषी पाए जाने पर बंदी बालकिशन, लालू, ओमवीर, अंजू यादव, बिनोद, राजू पाल, राजू बवाली, स्वदेश, अंशू भदौरिया, मोहित, राजीव, अंशू उर्फ प्रवीन, शरद यादव को इटावा, मैनपुरी, हरदोई, कानपुर देहात और फतेहगढ़ की जिला जेलों भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें