छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को दबोच लिया है। उधर, इस मामले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शहर की एक महिला ने क्षेत्रीय विधायक अर्चना पांडेय से मिलकर उन्हें बताया था कि कांशीराम कॉलोनी के एक युवक ने पहले तो अपना नाम छिपाकर मोहित बताकर उससे नजदीकी बढ़ा ली और फिर उसके किसी तरह नहाते समय वीडिओ बना लिए। इसके बाद उस युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जब उसने विरोध किया। इस पर आरोपित ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। पूर्व खनन राज्यमंत्री भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने कोतवाल विनोद मिश्रा को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित युवक कांशीराम कालोनी निवासी मुहीद को दारोगा हरिओम गुप्ता ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष आशू तिवारी अपनी टीम के साथ महिला के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कृष्णऔतार गुप्ता, संजीव चौहान, मोनू चौहान, पिंकू पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
<