सौ मीटर में खुशबू-युवराज ने लगाई सबसे तेज दौड़
Kannauj News - सुभाष अकादमी में चल रहे एनुअल स्पोर्ट मीट में बच्चों ने भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत किया गया।निदेशक राज

छिबरामऊ, संवाददाता। सुभाष अकादमी में चल रहे एनुअल स्पोर्ट मीट में बच्चों ने भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत किया गया। निदेशक राजेश सक्सेना ने सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बालिकाओं की 100 मीटर रेस में भाभा हाउस की छात्रा खुशबू प्रथम, आंशिक दुबे द्वितीय व कलाम हाउस की अवनी तीसरे स्थान पर रहीं। बालकों में जेसी बोस हाउस के युवराज सिंह प्रथम, कलाम हाउस के शिवांग द्वितीय व अक्षय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता छात्रों को निदेशक राजेश सक्सेना, कविता सक्सेना व प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह द्वारा मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। फिजिकल एजुकेशन के अध्यापक धीरज कुमार के निर्देशन में विद्यालय के सभी खेलकूद सुचारू रूप से सम्पन्न हुए। इस दौरान सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।