ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजपॉजिटिव का शव लेकर घर की बजाय खेत पर पहुंची एंबुलेंस

पॉजिटिव का शव लेकर घर की बजाय खेत पर पहुंची एंबुलेंस

पॉजिटिव का शव लेकर घर की बजाय खेत पर पहुंची एंबुलेंसनोएडा में इलाज के दौरान हुई कोरोना संक्रमित की मौतप्राइवेट कंपनी में करता था काम, घर में मचा...

पॉजिटिव का शव लेकर घर की बजाय खेत पर पहुंची एंबुलेंस
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजThu, 15 Apr 2021 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

छिबरामऊ हिन्दुस्तान संवाद

कसावा क्षेत्र के भुईयन नगला गांव का एक युवक नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था। वहां उसकी तबियत खराब हुई, तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस से उसका शव गांव पहुंचा, लेकिन बजाय घर ले जाने के सीधा खेत में ले जाकर शव को एंबुलेंस से उतारा गया और वहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

भुईयन नगला गांव निवासी सुरेंद्र का बेटा राजवीर (33) नोएडा में किसी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक वहां उसे अचानक बुखार आया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी कोविड-19 की जांच कराई गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। देर रात उसकी मौत हो गई। परिजन उसका शव एंबुलेंस से लेकर गांव पहुंचे। एंबुलेंस पर सवार चालक समेत सभी लोग पीपीई किट पहने थे। एंबुलेंस बजाय उनके घर न जाकर सीधी उनके खेत पर पहुंची। वहां कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार उनका खेत में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें