कन्नौज। हिन्दुस्तान संवाद
कार्यकाल समाप्त होने से पहले जिन प्रधानों ने अधिक रुपए खर्च किया है, उनकी जांच होगी। इसका आदेश भी जिले में आ गया है। एक दिसम्बर से 25 दिसम्बर के बीच जिन ग्राम पंचायतों ने 10 लाख से अधिक निकाला है, उनकी जांच का पत्र जारी कर दिया गया है।
डीडी पंचायत कानपुर एके शाही ने डीपीआरओ जेके मिश्र को भेजे पत्र में कहा है कि बड़ी संख्या में 25 दिसम्बर को प्रधानों ने कार्यकाल समाप्त होने से पहले ग्राम पंचायतों से धनराशि निकाली है। 25 दिनों में जिन पंचायतों ने 10 लाख या उससे अधिक का आहरण किया है, उनकी जांच रिपोर्ट 11 जनवरी तक डीपीआरओ से मांगी गई है। उधर, डीपीआरओ ने सभी एडीओ पंचायत को पत्र भेजकर तीन दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है।
ब्लॉकवार खर्च करने का ब्योरा
कार्यकाल समाप्त होने से पहले 25 दिनों में ब्लॉक छिबरामऊ की सात ग्राम पंचायतों ने 135.366 लाख रुपए खर्च किए हैं। हसेरन की सात ग्राम पंचायतों में 177.507 लाख रुपए, गुगरापुर की छह ग्राम पंचायतों ने 117.248 लाख रुपए, जलालाबाद की आठ ग्राम पंचायतों ने 155.547 लाख रुपए, कन्नौज की सात ग्राम पंचायतों ने 112.556 लाख रुपए, सौरिख की सात ग्राम पंचायतों ने 95.747 लाख रुपए, उमर्दा की 14 ग्राम पंचायतों ने 272.434 लाख रुपए, तालग्राम की छह ग्राम पंचायतों ने 76.815 लाख रुपए कुल 1143.22 लाख रुपए खर्च किए हैं।
इन ग्राम पंचायतों की होगी जांच
ब्लॉक छिबरामऊ के विशुनगढ़, मिघौली, खुबरियापुर, नौगई, नौली, अलहनपुर, कसावा, हसेरन के लाख, नादेमऊ, वनगवां, बरौली, किशनपुर बसंत, खरगपुर बिलंदपुर, सरगौली, गुगरापुर के कुसुमखोर, गुगरापुर बांगर, गढ़िया बलिदादपुर, राजपूर, सौंसरापुर, इब्राहिमपुर बांगर, जलालबाद के फतेहपुर जसोदा, जलालाबाद, औंगी, वैसावारी, तेरारागी, फरिकापुर, पासरपुर, मिरगावां, कन्नौज के गुखरू, उदैतापुर, बंसरामऊ, मुरैया बुजुर्ग, वैसापुर पट्टी, हैवतपुर कटरा, अहमदपुर रौनी, सौरिख के दौलताबाद, गढ़ियापाह, किशई जगदीशपुर, बहादुरपुर मझगवां, जाफराबाद, गोरखपुर हरिभानपुर, कायमपुर, उमर्दा के अगौस, औसेर, हरेईपुर, ठठिया, मलिहापुर, किनौरा, रामपुर मझिला, ड्योढ़ा, अहेर, सिमरिया, सुर्सी, पैथाना, जनखत, बस्ता, तालग्राम के सकरनी, ज्ञानपुर, डुंडवाबुजुर्ग, अमोलर, ऊंचा ग्राम पंचायतें शामिल हैं।