ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौज‘कैमेस्ट्री में फेल हो, रुपए भेज दो, नहीं तो फिर दो परीक्षा

‘कैमेस्ट्री में फेल हो, रुपए भेज दो, नहीं तो फिर दो परीक्षा

* मूल्यांकन का हवाला देकर पास कराने का दे रहे लालच

‘कैमेस्ट्री में फेल हो, रुपए भेज दो, नहीं तो फिर दो परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजFri, 10 Apr 2020 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

* मूल्यांकन का हवाला देकर पास कराने का दे रहे लालच

कन्नौज। हिन्दुस्तान संवाद

ठगों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड के परीक्षार्थियों से रुपए ऐंठने का नया तरीका ईजाद कर लिया है। पहले फोन कर बोर्ड परीक्षा में फेल होने की जानकारी देते हैं, फिर पास कराने के नाम पर रुपए भी मांगते हैं। ऐसी कॉल से लोग परेशान हैं। मामला इत्रनगरी में चर्चा का विषय बना है।

खास बात यह है कि जितनें भी फोन आए हैं, वह सब कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मकरंदनगर के परीक्षार्थियों के पास ही ज्यादा आए हैं। इसकी जानकारी कॉलेज के शिक्षकों को दी गई, उन्होंने मामला पता किया तो यह सब फेक साबित हुआ। कहा, छात्र-छात्राओं से ठगी करने के लिए फोन किए जा रहे हैं। बताया गया है कि छात्र रोहित कनौजिया, अंश शर्मा आदि कई छात्र-छात्राओं के पास फोन आए हैं। खास बात यह है कि कॉलर ने जो खाता नंबर दिया है वह पंजाब नेशनल बैंक प्रयागराज के कर्नलगंज का है। आशंका है कि कॉल करने वाला सूरज कुमार निवासी भी वहीं का होगा।

केस एक: आयुष के इंटरमीडिएट में बताए 280 नंबर

शहर के मोहल्ला चौहट्टा निवासी आयुष मिश्र ने बताया कि वह कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र है। आठ अप्रैल को उसके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि कैमेस्ट्री में फेल हो गए हो। कुल नंबर सेकेंड डिवीजन के 280 हैं। पास होना चाहते हो तो 4000 रुपए दे दो, नहीं तो इंटर में दोबारा पढ़ना पढ़ेगा। आयुष ने बताया कि इसकी जानकारी उसने अपने गुरूजी प्रभात को दी। उन्होंने भी कॉलर से बात की और कहा यह फेक है।

केस दो: छात्र की मां से बोला फेल हो गया बेटा

कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटर के छात्र कुशाग्र त्रिवेदी की मां अर्चना निवासी शहर के मोहल्ला चौहट्टा के पास भी कॉल आती है। कॉलर बोलता है कि आपका बेटा फेल हो गया है। रोल नंबर बताते हुए उसने कहा कि पास कराना चाहती हो तो 4000 रुपए दे दो। अर्चना ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए उन्होंने प्रोसेस पूछा तो बताया कि बैंक पहुंचो खाता नंबर देता हूं। इस पर उन्होंने कॉलर को हड़काया, कहा कि अभी मूल्यांकन नहीं हुआ है तो रिजल्ट कैसे निकलेगा।

केस तीन: उत्कर्ष का तो कॉलर ने बता दिया नाम

शहर के कुतलूपुर मकरंदनगर निवासी दीपक तिवारी का बेटा उत्कर्ष तिवारी भी कॉलर के फोन से अछूते नहीं हैं। कॉलर ने गुरुवार को सुबह फोन किया तो दीपक ने उठाया। कहा कि आपका बेटा फेल हो गया। फोन करने वाले ने तो छात्र का नाम भी बता दिया। कहा कि अंग्रेजी में दो नंबर से फेल हो गया है, अगर दोबारा इंटर में न पढ़ाना चाहते हो तो पांच हजार रुपए जमा कर दो। इसकी जानकारी कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज के टीचर अभिषेक मिश्र को दी गई। उन्होंने बताया कि यह फोन ठगी करने के लिए आ रहे हैं। इसके झांसे में न आएं।

क्या कहते हैं डीआईओएस

डीआईओएस राजेंद्र बाबू ने बताया कि रिजल्ट निकलने व फेल होने की बात कहकर फोन करने वाले गलत तरह से भ्रम फैला रहे हैं। कोई भी छात्र इनके चक्कर में न पडे़। यह सब फर्जी है। लोगों को तो फोन करने वालों को डांट देना चाहिए। इनके नंबर नोट कर लिखित में पुलिस से शिकायत करें। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा, उसके बाद ही परीक्षा परिणाम जारी होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें