ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजतालग्राम के 13 केन्द्रों पर 2018 ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

तालग्राम के 13 केन्द्रों पर 2018 ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

तालग्राम के 13 केन्द्रों पर 2018 ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन- समधन में 469 व तालग्राम में 400 लोगों का हुआ टीकाकरण।- दस गांवों में 949 युवा, वृद्ध व...

तालग्राम के 13 केन्द्रों पर 2018 ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजThu, 24 Jun 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरसहायगंज। संवाददाता

कोरोना को हराने के लिए युवा, वृद्ध व अधेड़ बढ़-चढ़ कर कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे है। जिससे स्वास्थ विभाग सहित जिम्मेदारों ने राहत की सांस ली है। प्रतिदिन भारी संख्या में हो रही टीकाकरण से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग प्रेरित हो रहे है। जिससे अब गांवों में भी वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। धीरे-धीरे लोग वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों को दरकिनार कर न सिर्फ वैक्सीनेशन करा रहे हैं। बल्कि खुद को कोरोना से सुरक्षित करने में जुट गए हैं।

बुधवार को ब्लाक तालग्राम के कुल तेरह स्थानों पर एमओआईसी डाॅ. कुमारिल मैत्रेय के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमें गुरसहायगंज सीएचसी पर 18 वर्ष से अधिक के 140 व 45 वर्ष से अधिक के 60 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। कस्बा समधन में 18 वर्ष से अधिक के 269 व 45 वर्ष से अधिक के 120 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। इसी तरह तालग्राम में 18 वर्ष से अधिक के 280 व 45 वर्ष से अधिक के 120 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। तीनों स्थानों पर कुल 1069 लोगों ने टीकाकरण कराया। जबकि 45 व 18 वर्ष से अधिक के ग्राम आशफपुर पटटी में 150, लालपुर में 200, मौरा में 100, गडरियनपुर्वा में 149, रायपुर में 100, भीखमपुर मं 60, रौरा में 100, जगतियापुर में 140, कबिरापुर में 40, जौहराखेड़ा में 60 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। दस गांवों में 949 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सोनम, साधना, रवीश पटेल, रजनी, नीलम, विजय लक्ष्मी, रूचि यादव, संध्या, किरन गुप्ता, मीरा देवी, मीनाक्षी, किशन कुमारी, मालती सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी, प्रधान, निगरानी समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें