ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीनहीं कटेंगे बुनकरों के बिजली कनेक्शन

नहीं कटेंगे बुनकरों के बिजली कनेक्शन

झांसी (बंगरा/रानीपुर)। विधायक डा. रश्मि आर्य ने शनिवार को कस्बा बंगरा स्थित डॉ. राम...

नहीं कटेंगे बुनकरों के बिजली कनेक्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,झांसीSat, 21 Jan 2023 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

झांसी (बंगरा/रानीपुर)। विधायक डा. रश्मि आर्य ने शनिवार को कस्बा बंगरा स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में कहा कि पिछले दिनों बुनकरों की समस्याओं पर सीएम से मिलकर एक मांग पत्र दिया था। जिसे जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें बड़ी राहत दी गई है। बताया, बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जब तक अगला आदेश नही आता है या मीटर नही लगता है। तो इस स्थिति में बुनकरों के कनेक्शन नही काटे जाएंगे। कहा, इससे उनके बंद पड़े पॉवरलूम फिर से चालू हो सकेंगे। उन्हें यह भी आश्वासन मिला था कि बुनकरों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। आगे योजनाओं में और बढ़ोतरी की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें