दो दिनों से बिजली-पानी व्यवस्था ठप
Jhansi News - दो दिनों से बिजली-पानी व्यवस्था ठपझांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता नमामि गंगे योजना अंतर्गत घाटकोटरा में पुरवा के नाम से बना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए
झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता नमामि गंगे योजना अंतर्गत घाटकोटरा में पुरवा के नाम से बना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए गांव खिलारा में भण्डरा के नाम से बना बिजली घर से सप्लाई दो दिनों से सिलेंडर खराब हो जाने बंद चल रहा है। जिससे आसपास की पानी की टंकी नही भर पा रही है। बिजली-पानी की व्यवस्था ठप होने से लोगों में हाहाकार मच गया है। लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत भण्डरा, घाटकोटरा, कदौरा, पठा, भानपुरा, ढ़करवारा, बिरगुआं, हरपुरा, कुंअरपुरा, पंचमपुरा, खकौरा, पुरवा, पहाड़ी खिरक तक पाइप लाइन से नलों में पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन पिछले दिवस ग्राम घाटकोटरा के पास से निकली पाइप लाइन को हाल ही में सड़क बनाने वाली कंपनी द्वारा संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण के चलते जेसीबी से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे एक बार फिर से हर घर नल से जल की सप्लाई एक दर्जन ग्रामों में बंद हो गई है जिस कारण से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में जल जीवन मिशन संस्था के सुपरवाइजर सुरेश कुमार विश्नोई, हरेंद्र सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्राम भानपुरा में बनी 200 एम एम की पानी की टंकी पाइप लाइन को एक बार फिर से निमार्णाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनाने वाली मशीन ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे उपरोक्त गांवों में पानी की सप्लाई एक बार फिर से बंद हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।