केरला एक्सप्रेस में वेण्डरों में झगड़ा
केरला एक्सप्रेस में वेण्डरों में झगड़ायात्री की शिकायत पर तीन वेण्डरों पर जीआरपी ने की कार्रवाईझांसी। संवाददाताकेरला एक्सप्रेस में पेंट्रीकार वेडरों...

झांसी। संवाददाता
केरला एक्सप्रेस में पेंट्रीकार वेडरों के बीच हुये झगड़े से कोच के यात्रियों को हो रही दिक्कत की शिकायत पर आरपीएफ व जीआरपी ने यात्री की तहरीर पर तीन वेण्डरों को ट्रेन से उतारकर उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई कर दी है। यात्री की शिकायत थी वेण्डर झगड़े के दौरान अपशब्दों के साथ जोर-जोर से चिल्ला रहे थे।
नई दिल्ली से चलकर त्रिरुअंतपुर जाने वाली केरला एक्सप्रेस के आरक्षित कोच नम्बर एस-7 की सीट नम्बर 73 पर दिल्ली से नागपुर जा रहे मोहन निवासी महरौली नई दिल्ली ने शिकायत दर्ज कराई कि गाड़ी जब ग्वालियर स्टेशन के पास थी, तभी पेंट्रीकार के वेण्डरों में आपसी झगड़ा हो गया। झगड़े के कारण वेण्डर अपशब्दों का प्रयोग कर जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। जिसे उससे यात्रा में काफी दिक्कत हुई। यात्री की शिकायत पर आरपीएफ व जीआरपी प्लेटफार्म पर पहुंची। जहां ट्रेन आने पर यात्री से बात कर कोच में झगड़ा करने वाले तीन वेण्डर लक्ष्मण सिंह निवासी सिलवसी थाना नगरा मुरैना, अजीत सिंह पुत्र रमेश व अजय शर्मा निवासी भक्तनपुरा थाना खैरा जिला आगरा को उतारकर थाने ले गई। इधर यात्री की लिखित तहरीर पर जीआरपी ने तीनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई कर दी। जीआरपी की माने तो तीनों में आपसी समझौता हो गया था। किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। फिर भी यात्री की तहरीर पर सभी के खिलाफ धारा 34 के तहत कार्रवाई की गई है।
