ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीसीपरी में घंटों रेंगते रहे वाहन, बड़ाबाजार, मानिक चौक में बेपटरी हुआ यातायात

सीपरी में घंटों रेंगते रहे वाहन, बड़ाबाजार, मानिक चौक में बेपटरी हुआ यातायात

...भईया, ..जरा जल्दी चलो..,! बहन जी, सीपरी पुल जाम है। ..तभी सिपाही, ..ओए, वहां..से..! टैक्सी चालक ने स्टेयरिंग कच्चे पुल को मोड़ी। यहां लगी वाहनों की कतारें और फंसे लोग। शहर में जाम आम हो गया।...

सीपरी में घंटों रेंगते रहे वाहन, बड़ाबाजार, मानिक चौक में बेपटरी हुआ यातायात
हिन्दुस्तान टीम,झांसीTue, 25 Aug 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

...भईया, ..जरा जल्दी चलो..,! बहन जी, सीपरी पुल जाम है। ..तभी सिपाही, ..ओए, वहां..से..! टैक्सी चालक ने स्टेयरिंग कच्चे पुल को मोड़ी। यहां लगी वाहनों की कतारें और फंसे लोग। शहर में जाम आम हो गया। मंगलवार को बेढ़ब हालात ने बाजारों की सूरत बदल दी। सीपरी में घंटों यातायात बाधित रहा। बड़ाबाजार, मानिक चौक, गंज, सुभाषगंज में वाहन रेंगते रहे। वहीं शहर के चौराहे भी वाहनों के बोझ तले दबे नजर आए।

एकल सड़क से हालात नाजुक : मंगलवार सुबह 10 बजे नगरा, रेलवे कालोनी, आवास विकास, खातीबाबा, की तरफ से आ रही भीड़ ने सीपरी बाजार में हालात गड़बड़ा दिए। पुल के नीचे दो घण्टे तक तगड़ा जाम लगा रहा। पुरानी कलारी से कच्चे पुल होते हुए वाहनों को गुजारा गया। पर, कच्चे से कॉलेज बुक डिपो, आर्य कन्या चौराहो तक वाहनों की कतारें लग गई। टंडन रोड बाजार तक एक के पीछे दो, तीन, चार पहिया वाहन खड़े रहे। दुकानदार हाथ पर धरे बैठे रहे। व्यापारी शुभम कुमार, दवा विक्रेता आकाश कहते हैं जब तक सीपरी पुल नहीं बनेगा, तब हालात ऐसे ही रहेंगे। अंकित जैन ने बताया, सप्ताह भर से कलारी से सीपरी पुल तक सड़क बन रही है। जिससे हालात नाजुक हो गए हैं।

बड़ाबाजार हुआ बे-रौनक

जाम में सीपरी ही नहीं, बड़ाबाजार से सटे दर्जन भर मार्केट भी बदरंग हो गए। कोतवाली से मानिक चौक तक लोग सट-सटकर निकले। सराफा बाजार-राई के ताजिया में लगे बाजार में जाम लगा रहा। इलैक्ट्रॉनिक मार्केट भरी-भरी रही। गंज-सुभाषगंज में उमड़े खरीददारों से हालात नाजुक हो गए। जिसका असर कपड़ा मार्केट, गुसाई पुरा, पसरठ तक रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें