ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत
ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौतझांसी। संवाददाताझांसी-करारी के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सीपरी...

झांसी। संवाददाता
झांसी-करारी के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सीपरी बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
झांसी-करारी स्टेशन के बीच किलोमीटर नम्बर 1130/17 पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक का सिर घड़ से अलग हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने आउटर पर हुई घटना की जानकारी सीपरी बाजार पुलिस को दी। सीपरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की तलाशी ली, लेकिन उसके पास से कोई दस्तावेज आदि बरामद नहीं हुये। पुलिस ने शवाके कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कालेज भेज दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
