ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीमनमानी फीस व पाठ्यक्रम के विरोध में उतरे अविभावक

मनमानी फीस व पाठ्यक्रम के विरोध में उतरे अविभावक

निजी स्कूल प्रशासन द्वारा वसूली जाने वाली मनमानी फीस व अपने हिसाब से पाठ्यक्रम बदलने के विरोध में अविभावक सहित अन्य लोग भी उतरने लगे हैं। जिसके चलते निजी स्कलों की मनमानी से त्रस्त लोगों ने...

मनमानी फीस व पाठ्यक्रम के विरोध में उतरे अविभावक
हिन्दुस्तान टीम,झांसीMon, 02 Apr 2018 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

निजी स्कूल प्रशासन द्वारा वसूली जाने वाली मनमानी फीस व अपने हिसाब से पाठ्यक्रम बदलने के विरोध में अविभावक सहित अन्य लोग भी उतरने लगे हैं। जिसके चलते निजी स्कलों की मनमानी से त्रस्त लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ऐसे स्कूल प्रशासन के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

आवास विकास में रहने वाले कुछ लोग एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि निजी विद्यालय छमाही व सलाना में अपने मन मुताबिक शुल्क में वृद्धि कर देते है। जिससे कम आय वाले अविभावकों के सामने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए संकट खड़ा हो जाता है। इसके साथ ही निजी स्कूल प्रशासन प्रत्येक वर्ष अपना पाठ्यक्रम भी बदल देते हैं। जिस कारण किताबें भी जरूरत मंद व निर्धन छात्रों के काम में नहीं आ पाती। लोगों ने डीएम से इसी समस्या का निराकरण करने सहित मनमानी करने वाले स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाइ्र करने की मांग की है। इस मौके पर हर्ष साहू, कमल किशोर, सुनील, अनिल साहू, मनोज, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, पारस, संतोष कुमार, अखिलेश, निखिल, चंचल, अशोक राय, राम कुमार आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें