अलग-अलग ट्रेनों से दो यात्रियों का सामान चोरी
Jhansi News - अलग-अलग ट्रेनों से दो यात्रियों का सामान चोरीचार्ज पर लगा मोबाइल हुआ चोरी तो दूसरे का बैग हुआ चोरीझांसी,संवाददाताअलग-अलग सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस में

झांसी,संवाददाता अलग-अलग सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान दो यात्रियों का सामान चोरी हो गया। यात्रियों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुरेन्द्र सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी कालका कालोनी यमुनानगर हरियाणा 13 नवम्बर को ट्रेन नम्बर 12753 मराठवाड़ा सम्पर्कक्रांति के एसी कोच नम्बर ए-2 की सीट नम्बर 21 पर भोपाल से निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान उसका बैग चोरी हो गया। बैग में दो मोबाइल चार्जर, दो चांदी के कड़े, एक चांदी का सिक्का व पत्नी के दस्तावेज आदि रखे थे। यात्री ने चोरी की सूचना हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी में दर्ज कराई है। वहीं मध्य प्रदेश के गांव मुआरी जिला दमोह निवासी केतार पुत्र मिट्ठू लाल कुर्मी ट्रेन नम्बर 12122 मध्य प्रदेश सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस के आरक्षित कोच नम्बर एस-4 की सीट नम्बर 41 एवं 44 पर 11 नवम्बर को दिल्ली से दमोह के लिए यात्रा कर रहा था। रास्ते में उसने अपना मोबाइल फोन कोच के चार्जिंग प्वाइंट्स पर लगा दिया। झांसी स्टेशन पहुंचने जब उसने मोबाइल देखा तो वह चोरी हो गया था। इसकी शिकायत दमोह पहुंचने पर जीआरपी से की। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।