झांसी-बबीना तीसरी रेल लाइन पर 90 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

झांसी। संवाददाता झांसी-बबीना रेल सेक्शन में बनी तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों का दौड़ना...

offline
झांसी-बबीना तीसरी रेल लाइन पर 90 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , झांसी
Fri, 6 Aug 2021 5:20 AM

झांसी। संवाददाता

झांसी-बबीना रेल सेक्शन में बनी तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों का दौड़ना शुरू हो गया है। झांसी-बीना रेल खण्ड में चल रहे तीसरे रेल निर्माण का काम 25 किलोमीटर तक पूरा हो गया है। पिछले दिनों मुख्य संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने नवनिर्मित रेल लाइन का निरीक्षण किया था। माना जा रहा था कि सीआरएस करीब 110 या 120 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन शुरू कराएंगे। लेकिन नई रेल लाइन पर हाल में महज 90 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई है।

धौलपुर-बीना रेल खण्ड मे तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है। धौलपुर से झांसी एवं झांसी से बीना के मध्य दो फर्म को अलग-अलग ठेका दिया गया है। आरएलडीए ने पिछले दिनों झांसी-बबीना के मध्य करीब 25 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन को बिछाने का काम पूरा कर लिया था। डीआरएम संदीप माथुर ने उक्त ट्रैक की गुणवत्ता की जांच के लिये निरीक्षण कर 130 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से स्पीड ट्रॉयल कराया था। सब कुछ ओके होने के बाद मुख्य संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान झांसी-बबीना सेक्शन की जांच कर ट्रॉलय कराया था। इधर सीआरएस की अनुमति के इंतजार में बैठे मण्डल रेलवे को उक्त नई तीसरी लाइन पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिल गई है। हालांकि नई रेल लाइन पर अभी 90 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई है। जबकि इससे पूर्व 110 एवं 1120 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से कराया गया स्पीड ट्रॉयल सफल रहा था। पीआरओ मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि नवनिर्मित झांसी-बबीना के बीच नई तीसरी रेल लाइन पर 90 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया है।

पीआरओ मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि तीसरी रेल लाइन निर्माण से जहां ट्रेनों का यातायात सुगम होगा, वहीं स्पीड में सुधार आएगा। सेक्शन में लिये जाने वाले ब्लॉक आदि में भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Jhansi News Jhansi Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Latest News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें