Train Derailment in Jhansi Passenger Services Disrupted मालगाड़ी पटरी से उतरकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो घंटे प्रभावित रहा रेलवे रूट, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTrain Derailment in Jhansi Passenger Services Disrupted

मालगाड़ी पटरी से उतरकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो घंटे प्रभावित रहा रेलवे रूट

Jhansi News - मालगाड़ी पटरी से उतरकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो घंटे प्रभावित रहा रेलवे रूटझांसी स्टेशन से निकलते ही हुआ हादसा, वंदेभारत सहित आधा दर्जन यात्री गाड़ियां हु

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 26 Dec 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on
मालगाड़ी पटरी से उतरकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो घंटे प्रभावित रहा रेलवे रूट

झांसी,संवाददाता कानपुर के लिए गुरुवार सुबह झांसी से निकली मालगाड़ी करीब सवा आठ बजे सीपरी पुल के समीप पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चार पहिया वाहनों से लगेज इंजन से 11वीं बोगी के पीछे के चार व्हील पटरी पर उतरने की सूचना पर डीआरएम सहित मण्डल के अफसर मौके पर पहुंचे। जहां करीब दो घंटे तक चली मशक्कत के बाद डाउन लाइन को सुचारू किया गया जा सका। हादसे के कारण वंदेभारत सहित आधा दर्जन यात्री गाड़ियां प्रभावित हो गई। डीआरएम ने हादसे की जांच के आदेश दिए है।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से सुबह 8 बजे एनएमजी पार्सल(स्पेशल ट्रेन) कानपुर के लिए रवाना हुई। गाड़ी सीपरी बाजार पुल के एफ केबिन से निकल रही थी, तभी अचानक किलोमीटर नम्बर 1128/37 के पास इंजन से 11वां डिब्बे के पीछे की पहिए पटरी से उतर गए। गाड़ी सिंकराबाद खानपुर से कानपुर जा रही थी। सुबह करीब 8 से 8.15 बजे हुए दुर्घटना की शिकार हुई मालगाड़ी की सूचना पर डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा के साथ मण्डल रेल अफसर मौके पर पहुंचे। जहां डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने आदेश दिए कि डाउन रेल लाइन को क्लीयर कराने के लिए गाड़ी की 11वीं बोगी को काटकर आगे की हिस्से को इंजन में जोड़कर आगे व पीछे के कोच खींचकर अलग किया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कोच को पटरी से उठवाकर अलग किया। जिससे टे्रनों का आवागमन प्रभावित न हो सके। करीब दो ष्घंटे तक प्रभावित रहे रेलवे रूट के कारण वंदेभारत 1.56घंटे देरी से रवाना हो सकी। चम्बल एक्सप्रेस, मुम्बई-लखनऊ एक्सप्रेस, चैन्नई एक्सप्रेस, इटावा-झांसी पैंसेजर सहित आधा दर्जन ट्रेने प्रभावित हो गई।

बोले डीआरएम,,

डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि कानपुर जा रही मालगाड़ी की 11वां डिब्बा पटरी से उतर गया था। हादसे में डाउन रेलवे रूट से प्रभावित हो गया। दुर्घटना राहत गाड़ी को तत्काल मौके पर भेजकर पटरी से उतरे डिब्बे को काटकर अलग किया और दोनों ओर से आगे व पीछे के कोच अलग कर रेलवे रूट को क्लीयर कराया गया है। करीब दो घंटे प्रभावित रहे रेलवे रूट पर गाड़ियों का संचालन शुरू करा दिया है। हादसे की जांच के लिए अफसरों की कमेटी का गठन किया गया है। हादसे के कारण वंदेभारत सहित आधा दर्जन यात्री गाड़ियां प्रभावित हुई है।

हादसे के कारण जहां डाउन रेलवे रूट प्रभावित हुआ, वहीं अप लाइन भी कुछ समय तक प्रभावित रहा। हालांकि तीसरी लाइन से गाड़ियों को निकालने की व्यवस्था की। इधर त्वरित राहत कार्य के लिए डीआरएम ने दुष्र्घटनाग्रस्त कोच को मालगाड़ी से काटकर अलग कराया और आगे के कोच में पहले से इंजन लगा होने पर उसे आगे की ओर खींचवाकर लाइन क्लीयर कराई, वहीं पीछे के कोच में अलग से इंजन लगाकर पीछे के डिब्बों को खिचवांकर अलग किया। इसके बाद दुष्र्घटनाग्रस्त कोच को पटरी पर चढ़ाने के बजाए उसे लाइन ने उठाकर डाउन रेलवे रूट को सुचारू कराया। इसके लिए ओएचई लाइन को बंद कराने के कारण ट्रेनों का आवागमन थम गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।