Tragic Incident in Jhansi Mother Son and Grandmother Electrocuted by High-Tension Line झांसी में करंट से मां बेटा दादी की मौत, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Incident in Jhansi Mother Son and Grandmother Electrocuted by High-Tension Line

झांसी में करंट से मां बेटा दादी की मौत

Jhansi News - झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई, जहां नहर के पास बने मकान की छत पर हाईटेंशन लाइन से करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से 26 वर्षीय प्रवीण, उसकी मां रंजना और दादी विमला की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 8 Oct 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
झांसी में करंट से मां बेटा दादी की मौत

झांसी, संवाददाता। प्रेमनगर थाना क्षेत्र मैं दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। नहर के पास बने मकान की छत से निकली हाइटेंशन लाइन से मकान की छत पर करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आने से मां बेटा और दादी की मौत हो गई। मोहल्ला आजादपुरा नहर के पास रहने वाले दयाशंकर साहू के मकान के ऊपर से निकली विद्युत विभाग की ग्यारह हजार केवी की हाइटेंशन लाइन निकली है। देर रात भारी बारिश होने के कारण हाइटेंशन लाइन में करंट दौड़ गया। जिससे दयाशंकर साहू के मकान की छत पर करंट आने लगा। जिसकी चपेट में आने आज उसका 26 वर्षीय बेटा प्रवीण , मां रंजना, सास विमला, सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

तीनों को करंट की चपेट में झुलसा देख वहां चीख पुकार मच गई। मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया। जहां तीनों की मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनो के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।