ट्रक ने कंटेनर चालक-हेल्पर को कुचला, एक की मौत
Jhansi News - ट्रक ने कंटेनर चालक-हेल्पर को कुचला, एक की मौतपंचर कंटेनर का टायर बदलते वक्त गिट्टी लदे ट्रक ने मारी टक्करहेल्पर की हालत नाजक, झांसी मेडिकल कॉलेज झांस

झांसी, संवाददाता चिरगांव थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। झांसी-कानपुर एनएच पर गांव बरल के पास बीती देर रात पंचर कंटेनर का सड़क किनारे टायर बदल रहे चालक-हेल्पर को तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है।
जिला मुरादाबाद के थाना मैंनाखेर गांव अल्लापुर निवासी शाने आलम (22) बेटा कल्लू कंटेनर चालक था। बीती देर रात वह अपने ही साथी थाना मैंनाखेर के गांव ललवारा निवासी हेल्पर गुलाम गौस खां बेटा तौफीक के साथ अहमदाबाद से कंटेनर में दवाएं लादकर पश्चिम बंगाल की तरफ जा रहे थे। जैसे ही चिरगांव थाना क्षेत्र में पहुंचे तो कंटेनर का एक टायर पंचर हो गया। गांव बरल के पास दोनों उसे किनारे खड़ाकर टायर बदलने लगे। गुलाम अंदर नट खोल रहा था। जबकि शाने आलम बाहर खड़ा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, तेज गति से गिट्टी लादकर आ रहा ट्रक सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कंटेनर जैक से उतर गया। शाने आलम और गुलाब ट्रक के पहियों की चपेट में आ गए। जिससे शाने आलम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुलाम गौस गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने अपनी हादसे में एक की मौत हुई है। जबकि क्लीनर घायल बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। अगर किसी तरह की शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।