ट्रैक्टर ने खेत जा रहे किसान को कुचला, मौत
Jhansi News - ट्रैक्टर ने खेत जा रहे किसान को कुचला, मौतगरौठा में गांव चंद्रपुरा के पास हुआ दर्दनाक हादसापरिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटीफोटो नंबर 07 हादसे के

झांसी, संवाददाता कोतवाली गरौठा थाना क्षेत्रान्तर्गत गुरुवार को चंद्रपुरा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल खेत जा रहे किसान को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चंद्रपुरा निवासी भज्जू वंशकार बेटा रामदीन वंशकार किसान थे। गुरुवार को वह पैदल खेत जा रहे थे। जैसे ही मोड़ पर पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि भज्जू उछलकर उसकी चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। इसी बीच ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। वहीं खबर पाकर पहुंचे भज्जू के परिजन फूट-फूटकर रो पडे़। आनन-फानन में उन्हें उठाकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया हे। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अगर परिजनों की तरफ से शिकायत आती है तो जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गांव चंद्रपुरा मोड़ पर हुए हादसे के बाद लोगों का कलेजा कांप उठा। मृतक के भतीजे ने बताया कि वह घर से राजी-खुशी निकले थे। पता नहीं था कि अब चाचा लौटकर नहीं आएंगे। जैसे ही हादसे की खबर पहुंची तो पूरा परिवार बिलख पड़ा। बताया, ट्रैक्टर कुचलता हुआ निकल गया। ग्रामीणों की मानें तो भज्जू पैदल जा रहे थे। तभी तेज आवाज हुई और चीख-पुकार मच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।