गाइडलाइन पर होगा देवों का जलविहार
बैठक कर बनाई रूपरेखा, चौकी प्रभारी ने दिए निर्देशफोटो नंबर 6 नगर पंचायत में बैठक को संबोधित चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह।रानीपुर (झांसी)।...
रानीपुर (झांसी)। संवाददाता
नगर पंचायत कार्यालय में देवों के विहार को लेकर गुरुवार एक बैठक हुई। जिसमें मंदिर के पुजारियों, प्रबंधकों ने भाग लिया। अध्यक्षता चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा, कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप आराध्य देवों का जलविहार कराया जाए।
पुजारियों और प्रबंधकों ने कहा, जलविहार लोगों के बीच आस्था का केन्द्र है। कई जगह हो रहे कार्यक्रमों में काफी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन, जलविहार न हुआ तो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। चौकी प्रभारी ने कहा, गाइडलाइन की दायरे में जलविहार कराए जाएं। बैठक में संतोष कुमार वैद्य, बेनी प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद खरका, कामता प्रसाद आर्य, किशोरी लाल सेन, अशोक कुमार सेन, देवेंद्र कुमार नीखरा, प्रेम नारायण पचौरया, नाथूराम आर्य, भज्जू खरका, चंद्रभान यादव, मुरारी सिंह, बिहारी कुशवाहा, नकुल मुकेश सहित अन्य मौजूद रहे।
18 सितंबर को निकलेंगे विमान
भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी यानी 18 सितंबर को श्री रघुनाथ जी महाराज, श्री किशोर जी महाराज, श्री सीता नाथ जी महाराज, श्री बड़े जान राय, छोटे जान राय, बिहारी जी महाराज, संकटमोचन, जानकी रमन महाराज, बलदाऊ जी मिडैया वाले महाराज, करतारिया जू बालाजी महाराज, केदारेश्वर विजय राघव महाराज, जानकी बल्लभ श्री अवध बिहारी जी महाराज विमानों में सवार होकर सुखनई नदी के तट पर जल में बिहार करने जाएंगे।
19 को निकलेंगे विमान
कस्बा में 19 सितंबर को श्री साधुराम जी महाराज, श्री कल्याण राय जी महाराज, बलदाऊ जी महाराज, साहू समाज हरि किशोर जी महाराज, कौशल किशोर जी सिंहपुरा एवं ज्वाला माता मंदिर के देव विमान विहार के लिए निकाले जाएंगे।
