ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीसोशल मीडिया की खबरों पर निगरानी करेगी टीम

सोशल मीडिया की खबरों पर निगरानी करेगी टीम

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा है कि आम लोग यदि सोशल मीडिया या अन्य पर भ्रामक खबरें वायरल होते देखें तो तुरंत निगरानी कमेटी को सूचना दे सकते है। इससे अप्रिय घटनाओं को...

सोशल मीडिया की खबरों पर निगरानी करेगी टीम
हिन्दुस्तान टीम,झांसीTue, 17 Sep 2019 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा है कि आम लोग यदि सोशल मीडिया या अन्य पर भ्रामक खबरें वायरल होते देखें तो तुरंत निगरानी कमेटी को सूचना दे सकते है। इससे अप्रिय घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।

सोशल मीडिया पर कई बार भ्रामक खबरें डाल दी जाती है और इन पर कमेंटस भी होने लगते है। जिससे अफवाहों का बाजार गर्म होता है और कई तरह की दिक्कतें खड़ी होने की संभावना होती है। इसी को लेकर जिलाधिकारी ने निगरानी कमेटी का गठन कर दिया है। जहां पर कोई भी आम नागरिक यदि भ्रामक खबर की सूचना देता है तो संबंधित पर निगरानी कमेटी पड़ताल करेगी।

निगरानी प्रकोष्ठ में झांसी जन सुविधा केन्द्र के सतीश चंद्र प्रभारी अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम है। इन्हें सूचना देने के लिए मोबाइल 7017927425 और लैण्डलाइन नंबर 0510-2371199, 371100 पर सूचना दे सकते। सह प्रभारी और प्रभारी जिला सूचना अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नंबर 9839618199 है। मीडिया निगरानी सेल में अजित मिश्रा 9454164831 और लैण्डलाइन 0510-2330020 पर सूचना दे सकते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें