बाजारों में नहीं दिखा रात की पाबंदी का असर
झांसी। संवाददाता कोरोना की तीसरी लहर धीरे-धीरे बढ़ रही है। पर, बुंदेले इससे बेफिक्र...
झांसी। संवाददाता
कोरोना की तीसरी लहर धीरे-धीरे बढ़ रही है। पर, बुंदेले इससे बेफिक्र हैं। वह ‘सामाजिक दूरी, मास्क जरूरी और हाथ सेनेटाइज का सबक भूल गए हैं। रात की पाबंदियों का असर सोमवार को सुबह कहीं नजर नहीं आया। शहर के बाजार खुलते ही उमड़े खरीदार नियमों से दरकिनार दिखे। चौराहों पर कई स्थानों पर जाम लगा। सड़कें भी वाहनों के बोझ तले दबी नजर आई।
सोमवार सीपरी बाजार मार्केट में साप्ताहिक बंदी थी। इसके बाद भी कुछ प्रतिष्ठान खुले रहे। यहां लगे सोमवार पटरी मार्केट में बड़ी संख्या में खरीदार उमड़े। कपड़ा, बर्तन, घरेलू सामान, जूता, चप्पल की दुकानों पर लोग सट-सटकर खड़े थे। खास बात यह रही कि अधिकांश दुकानदार न तो मास्क लगाए थे और न ही लोगों से सामाजिक दूरी बनाने के लिए कह रहे थे। देर शाम यहां भीड़ और भी इजाफा हो गया। जिससे सीपरी पुल के नीचे जाम की स्थिति बन गई। वहीं बड़ाबाजार, मानिक चौक, बिसाती बाजार, किराना मार्केट, कपड़ा बाजार, चूड़ी मार्केट, वासुदेव मार्केट में भी काफी भीड़ रही। कपड़ा, बर्तन, कॉस्मेटिक, आर्टीफिशियल ज्वैलरी की दुकानों पर लोग बेफिक्री से सामान खरीद रहे थे।
जाम हुई बाजार की सड़कें
सोमवार सुबह 10.30 सुभाषगंज की थोक किराना मार्केट में जाम की स्थिति बन गई। 11 बजे के करीब कोतवाली की ढाल पर जाम लगा। 12 बजे के करीब मानिक चौक से रानी महल तक वाहनों की कतारें लगी रही। यही हालत चित्रा, इलाइट, नंदनपुरा, जेल, कचहरी, जीवनशाह, खंडेराव गेट, मिनर्वा, गोविंद चौराहा का रहा। दोपहर 1.30 बजे कानपुर चुंगी से मेडिकल तक वाहनों की कतारें लगी रही। अधिकांश लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे।
दुकानदार बंधु नियमों का करें पालन
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया कि व्यापारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। ग्राहकों से मास्क लगाने को कहें। सीपरी बाजार सनातन धर्म पाठशाला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील मेलहोत्रा ने कहा कि प्रतिष्ठानों पर सामाजिक दूरी बनाने को कहें।
