ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीनिजी स्कूल एलबेंडाजोल दवा में आना कानी करें तो कार्रवाई करें

निजी स्कूल एलबेंडाजोल दवा में आना कानी करें तो कार्रवाई करें

निजी स्कूल यदि एलबेंडाजोल दवा खिलाने में आना कानी करते है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जनपद में आठ लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य...

निजी स्कूल एलबेंडाजोल दवा में आना कानी करें तो कार्रवाई करें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,झांसीSat, 21 Jan 2023 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

झांसी,संवाददाता

निजी स्कूल यदि एलबेंडाजोल दवा खिलाने में आना कानी करते है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जनपद में आठ लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। दस फरवरी को जनपद में कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। यह बात डीएम रविन्द्र कुमार ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों से कही।

डीएम ने बताया कि कार्यक्रम में 10 जनवरी से 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष से कम उम्र के किशोरों और किशोरियों एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया जाएगा। जनपद में 8,03,524 बच्चों को दवा खिलाई जाने का लक्ष्य है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्देश दिए कि दवाओं का समय से वितरण किया जाए। कहा, दवा स्कूल में ही खिलायी जाए, उनके अभिभावकों को किसी भी दशा में दवाई ना दी जाए।

आशा,आंगनबाड़ी घर—घर जाती है दस्तक अभियान में यह भी अभिभावकों को जागरूक करें कि बच्चों को 10 फरवरी 2023 के दिन अवश्य स्कूल भेजें ताकि उन्हें दवाई खिलाई जा सके। अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए कि दवा खाने से बच्चों के पेट में जो कीड़े हैं वह मर जाते हैं ।जिससे उसका शरीर स्वस्थ रहता है। जनपद के इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से दवा खिलायी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश सभी प्रिंसिपल को दें। दवा विद्यालय में खिलायी जाए। प्रोफॉर्मा बनाकर कार्य करें औपचारिकता न निभाए। कृमि मुक्ति कार्यक्रम की समीक्षा की। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस दौरान सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय , एसीएमओ डॉ एनके जैन, डॉ रमाकांत, डा रविकांत, डीआईओएस ओपी सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े