संदिग्ध मिले एनसीडी, रिसीवर, बैग, बाइक के निशान
Jhansi News - संदिग्ध मिले एनसीडी, रिसीवर, बैग, बाइक के निशानपुलिस जांच में जुटी, 100 से 500 मीटर तक की गई छानबीनफोटो नंबर 08 सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मि

झांसी (चिरगांव), संवाददाता चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत सुल्तानपुरा ब्रिज के पास सर्विस सड़क किनारे सोमवार सुबह एलसीडी, रिसीवर, बच्चे के स्लेट, बाइक के निशाने सहित अन्य मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच को पहुंची। करीब 100 से 500 मीटर तक पड़ताल की गई। बाद में भारी मात्रा में खाने-पीने सहित अन्य सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार से सुबह ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी सुल्तानपुरा ब्रिज के पास सर्विस सड़क किनारे दूर-दूर तक लोगों को 54 इंची एलसीडी, रिसीबर, सब्जी, बैग, एक बोरी में आटा, धनिया, क्रीम का डिब्बा सहित अन्य सामान पड़ा मिला। यहीं नहीं बैग में नकली सांप था। इसके अलावा बच्चे की स्लेट, बाइक के टायर के निशान, लेडीज चप्पलों के निशान, लेडीज हेलमेट पड़ा था। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर उपनिनीक्षक वीरेंद्र सिंह, मुनेंद्र मिश्रा, पीआरबी मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। करीब 100 से 500 मीटर तक चारो तरफ किसी घटना के अंदेशे तो लेकर तलाश की गई। लेकिन, दूर-दूर तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी चिरगांव तुलसीराम पांडेय ने बताया कि हाइवे के सर्विस सड़क के बगल में सामान संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा है। उसकी जांच कराई जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। सामान को कब्जे में ले लिया गया है। आसपास के गांवों में भी खबर पहुंचाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।