ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीछात्रा-छात्राओं ने ली शपथ, नहीं करेंगे कोई नशा

छात्रा-छात्राओं ने ली शपथ, नहीं करेंगे कोई नशा

छात्रा-छात्राओं ने ली शपथ, नहीं करेंगे कोई नशाफोटो नंबर 04 श्री हरिहर क्षेत्र इंटर कॉलेज लठवारा टोडीफतेहपुर में छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध शपथ...

छात्रा-छात्राओं ने ली शपथ, नहीं करेंगे कोई नशा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,झांसीSat, 21 Jan 2023 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

झांसी (टोडीफतेहपुर), संवाददाता

श्री हरिहर क्षेत्र इंटर कॉलेज लठवारा टोडीफतेहपुर में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के बैनर तले कार्यक्रम हुआ। बतौर मुख्य अतिथि कौशल किशोर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में योग गुरु ज्योति बाबा, स्वामी हिंदू सत्यनाथ व प्रिंसिपल डॉ. बीएस यादव रहे।

इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा, गजेंद्र श्रीवास ने छात्र-छात्राओं को कोई नशा न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान ‘हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो, हम अपने भारत को नशा मुक्त बनाएंगे जैसे नारे लगाए गए। स्कूल को नशा मुक्त आएंगे, भारत माता की जय, वंदेमातरम की भी गूंज रही। विनोद कुमार ने कहा कि भारत तभी विश्व गुरु बन सकता है जब प्रत्येक युवा ‘नशा को कहे न और खुशियों को हां। उन्होंने हर किसी को नशे के विरुद्ध संकल्प लेने को कहा। इस दौरान गोटी राम निरंजन, इमृतलाल निरंजन, सत्यदेव, जगदीश पाठक, हरमंदिर कुमार प्रकाश अनुरागी, आनंद कुमार शुक्ला, आसाराम प्रजापति, सतीश कुमार, संगीता अग्रवाल, मुन्नालाल, विनोद कुमार, हरिओम शरण सहित अन्य मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े
अगला लेख पढ़ें