बारिश-हवा-ओलों बिछाई फसलें, रो पड़ा किसान
Jhansi News - बारिश-हवा-ओलों बिछाई फसलें, रो पड़ा किसानकिसान नेताओं ने मुआवजा दिलाने की वकालत कीफोटो नंबर 08 खेत में मौसम से झुकी फसल व दिखाते किसान। झांसी (मऊरानीपु

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता शनिवार को मऊरानीपुर तहसील की ग्राम पंचायत हरपुरा, पंचमपुरा, चुरारा मौसम ने कहर ढाया। बारिश-हवा के साथ गिरे ओलों से करीब सात से 10 दिन की फसलें बिछ गई। रविवार को किसान खेतों की हालत देख रो पड़े। हालांकि एसडीएम मऊरानीपुर गोेपेश तिवारी ने खेतों का निरीक्षण किया है।
गांव हरपुरा, चुरारा, पंचमपुरा चना, मटर, राई, मसूर को भी नुकसान हुआ है। शनिवार को मऊरानीपुर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में बारिश हुई। गांव चुरारा किसान चंद्रपार्ल ंसह, हाकिम सिंह, देवेंंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, श्याम सिंह, कपूर सिंह ने बताया कि करीब 10 मिनट तक ओले गिरे थे। कहीं-कहीं चने बराबर तो कहीं इससे बड़े थे। इससे फसलों को नुकसान हुआ है। चुरारा ग्राम प्रधान गुलाब सिंह यादव के अनुसार सरसों भी झड़ गई। गेहूं बिछ गया। शिवम्, राजेंद्र मिश्रा, लक्ष्मी चंद्र, सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि खेतों में सारी झुक गई है। रामाधार सिंह, राम किशन, पन्नालाल, बृजेश मिश्रा, कालीचरण चतुर्वेदी, शिवम पटेरिया, रिंकू तिवारी ने बताया कि मौसम ने खेतों पर काफी नुकसान है। उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी ने बताया कि लेखपालों को निर्देश दिए गए हैं। जांच कराई जा रही है। किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। सर्वे करा कर अविलंब मुआवजा बीमा क्लेम दिया जाए। नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।