तीन दिन बाद भी बिजली व्यवस्था बहाल नहीं
Jhansi News - तीन दिन बाद भी बिजली व्यवस्था बहाल नहींझांसी (मऊरानीपुर), संवाददातामऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पिछले दिनों बारिश-ओलों ने खेतों में क

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पिछले दिनों बारिश-ओलों ने खेतों में क्षति पहुंचाई तो तेज हवाओं ने बिजली व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया है। हालात यह कि पेड़ टूटने से गांवों में यातायात बाधित है तो तीसरे दिन भी बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है। बिन बिजली के ग्रामीणों का बुरा हाल है। गांव हरपुरा, चरारा, पंचमपुरा में कई हरे, भरे पेड़ गिर गए। जिससे बीती देर शाम तक यातायात बाधित रहा। ग्राम पंचमपुरा के बाहर से निकली ग्यारह हजार हाईवोल्टेज लाइन का खंभा महुआ का पेड़ गिरने की चपेट में आने से टूट गया है जिससे गांव में बिजली की व्यवस्था बिगड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली ठप होने से कोई काम नहीं हो पा रहे हैं। उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। पंचमपुरा, हरपुरा, देवरीघाट, खिलारा, भण्डरा, बसरिया, पठा, ढ़करवारा, मथूपुरा, चुरारा, टकटौली, मैलवारा, रौनी, नबादा, बीरा, धौर्रा सहित अन्य गांवों में बारिश और गिरे ओलों से फसलों को नुकसान बताया जा रहा है। किसान राजेन्द्र सिंह पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल, नबलकिशोर पटेल, जवाहरलाल पटेल, आंनद पटेल, मानवेन्द्र सिंह पटेल, थान सिंह, लल्लूराम पटेल, लक्ष्मन सिंह, चंद्रबीर अहिरवार, गुलाब सिंह, सुदीप मिश्रा, रिंकू, देवेन्द्र चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, शिवम, छोटू परिहार, कलूटे, अंशु मिश्रा, पप्पू गोरेलाल सर्वे कर मुआवजे की मांग की है। बताया कि पेड़ गिरकर धरासाई हो गए हैं। जिससे 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन का पोल गिर जाने से पंचमपुरा में बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। उन्होंने बिजली व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग की है। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को पंचमपुरा, हरपुरा सहित अन्य गांवों में जाकर वह किसानों से बात करेंगे साथ ही खराब हुई रबी की फसलों का सर्वे कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।