Severe Motorcycle Collision in Jhansi Leaves Three Seriously Injured दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल, हालत नाजुक, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsSevere Motorcycle Collision in Jhansi Leaves Three Seriously Injured

दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल, हालत नाजुक

Jhansi News - दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल, हालत नाजुकगांव धवाकर के पास हुआ हादसा, मेडिकल कॉलेज झांसी रेफरफोटो नंबर 09 हादसे के बाद धवाकर के पास क्षतिग्रस्त पड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 30 Dec 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल, हालत नाजुक

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता लहचूरा थारा क्षेत्रान्तर्गत गांव धवाकर के दो बाइकों की आमने-सामने जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गांव इटायल निवासी आनन्द बेटा हुकुमचन्द्र अपने गांव के साथ कमलेश बेटा हुकुमचन्द्र के साथ बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह गांव धवाकर के पहुंचे तभी बीती देर रात विपरीत दिशा से खनुवां निवासी अशोक काछी बेटा सूरजप्रसाद आ रहा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों बाइकों की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उस पर सवार तीनों लोग उछलकर दूर-दूर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीर हेमन्त पाठक ने बताया कि घायल इधर-उधर पड़े थे। पुलिस को सूचना दी गई। तब थाना लहचूरा पुलिस पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भिजवाया गया। जहां आनन्द व अन्य की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो देर रात हादसा हुआ है। कोई भी हेलमेट नहीं पहने था। हादसे के बाद एिकि सिर में लोगों के गंभीर चोट लगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।