Severe Cold Wave Grips Jhansi After Hailstorm Temperature Drops to 9 2 C बारिश-ओलों के बाद जाड़े में जकड़ी रानी की नगरी, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsSevere Cold Wave Grips Jhansi After Hailstorm Temperature Drops to 9 2 C

बारिश-ओलों के बाद जाड़े में जकड़ी रानी की नगरी

Jhansi News - बारिश-ओलों के बाद जाड़े में जकड़ी रानी की नगरीसरका ताप 9.2 डिग्री पर टिका, शीतलहर का बढ़ा प्रकोपबादलों ने धूप, कोहरे ने थामी रफ्तार, शीतलहर हुई असरदारफोट

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 29 Dec 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on
बारिश-ओलों के बाद जाड़े में जकड़ी रानी की नगरी

झांसी, संवाददाता शनिवार तड़के हुई बारिश और मऊरानीपुर ग्रामीण अंचल समेत आसपास के इलाकों में गिरे ओलों के बाद रानी का नगरी झांसी जाड़े में जकड़ गई है। रविवार मौसम ने चौतरफा वार किया। शीतलहर ने काया कंपा दी। सुबह से बादलों ने धूप तो कोहरे ने रफ्तार नहीं भरने दी। लिहाजा, झांसीवालों की दिनचर्या अलाव-अंगीठी के साथ शुरू हुई।

एक पहर तक बेजान रही धूप में तेजी आई। लेकिन, पछुआ ने तन से गर्म कपड़े नहीं हटने दिए। रविवार न्यूनतम ताप में करीब चार डिग्री गिरकर 9.2 पर टिक गया तो अधिकतम ताप 21.3 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों पर अलाव सुलगते रहे। ग्रामीण अंचलों में सर्दी के तेवर और सख्त नजर आए। वहीं शनिवार की रात काफी ठंडी रही। रविवार सुबह 4 बजे से कोहरा छाया रहा। इसके बाद बादल ने डेरा डाल लिया। गलन, शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से लोगों ने घरों में रहना मुनासिब समझा। सुबह 7.01 बजे सूर्योदय हुआ। 10.30 बजे मौसम में गर्माहट महसूस नहीं हुई। 12.30 बजे बेजान धूप ने बंदों की परेशानी बढ़ा दी। लिहाजा, झांसीवाले घरों में रही। दोपहर 3.30 बजते ही हवाएं सितम ढाने लगीं। 4 बजे से फिर मौसम गड़बड़ हुआ। 5.35 बजे सूर्यास्त होते ही बाजारों, चौराहों पर सन्नाटा सा पसरने लगा। भरारी फार्म स्थित कृषि मौसम इकाई के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में सुबह धुंध-हल्का कोहरा रहने के आसार हैं। दिन में आकाश मुख्यता: साफ रहेगा। इन दिनों ताप में गिरावट की उम्मीद है। जिससे सर्दी अधिक महसूस होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।