हादसे में सीआईएसएफ का दरोगा समेत दो घायल, हालत नाजुक
Jhansi News - झांसी-कानपुर एनएच पर कुम्हरार ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में सीआईएसएफ का दरोगा सुनील कुमार और उसके चचेरे भाई राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती...
झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर कुम्हरार ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक के नीचे फंसकर बाइक करीब 50 मीटर तक घिसट गई। हादसे में सीआईएसएफ का दरोगा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव निमोनिया (कुम्हरार) निवासी सुनील कुमार (35) बेटा मनसुख चेन्नई (मद्रास) में सीआईएसएफ में एसआई के पद पर तैनात हैं। वह गांव आए हुए हैं। बुधवार को वह अपने चचेरे भाई राजीव कुमार (17) बेटा रामसनेही के साथ बाइक पर सवार होकर मोंठ की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह कुम्हरार ओवर ब्रिज के नज़दीक पहुंचे। तभी झांसी से कानपुर की ओर जा रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने सर्विस रोड पर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि सुनील और राजीव उछलकर दूर गिर और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रक के नीचे बाइक फंस गई। चालक करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। उन्होंने घायलों को इलाज के दौरान तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। वहीं खबर पाकर घायलों के परिजन आनन-फानन में घटना स्थल की तरफ दौड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।