दागी वर्दीधारियों की स्क्रीनिंग शुरू
दागी वर्दीधारियों की स्क्रीनिंग शुरूडीआईजी ने शुरू कराई खुफिया जांच, जल्द होगी कार्रवाईझांसी।संवाददातादागी वर्दीधारियों की एक बार फिर से पुलिस विभाग...

झांसी।संवाददाता
दागी वर्दीधारियों की एक बार फिर से पुलिस विभाग में स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। डीआईजी ने परिक्षेत्र के सभी पुलिस कप्तानों के साथ इस सम्बंध में बैठक कर शासन के आदेशों के तहत दागी वर्दीधारियों की खुफिया जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। गौरतलब है कि दरोगाओं पर डीआईजी स्तर से व सिपाहियों पर पुलिस कप्तान स्तर से स्क्रीनिंग कर कार्रवाई की जाएगी।
वर्दी की आड़ में अपराधियों से सांठ-गांठ रखने वाले वर्दीधारियों की खुफिया रिपोर्ट एक बार फिर से बननी शुरू हो गई है। शासन ने पिछले दिनों आदेश जारी किये थे कि ऐसे वर्दीधारियों को चिंहित किया जाये तो विभाग की छवि खराब कर रहे हैं या फिर वह कार्यकुशला में खरे साबित नहीं हो रहे है। ऐसे सभी वर्दीधारियों की स्क्रीनिंग कर उन्हे स्वेच्छिक सेवानिवृत्त दी जाये। इस सम्बंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने परिक्षेत्र के तीनों पुलिस कप्तानों से ऐसे वर्दीधारियों की खुफिया रिपोर्ट तैयार कर स्क्रीनिंग शुरू करने का आदेश जारी किया है। डीआईजी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि तीनों जनपदों में स्क्रीनिंग कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ऐसे वर्दीधारियों की एक बार पुन: जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिपाही स्तर पर पुलिस कप्तान स्क्रीनिंग कर कार्रवाई करेंगे। वहीं दरोगा स्तर के वर्दीधारियों पर वह स्वयं स्क्रीनिंग व साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करेंगे।
