ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीआरपीएफ ने चिरगांव में की छापेमारी, टिकट दलाल पकड़ा

आरपीएफ ने चिरगांव में की छापेमारी, टिकट दलाल पकड़ा

पर्सनल यूजर आईडी बनाकर ई-टिकट बनाने वाले टिकट दलाल को आरपीएफ की डिटेक्टिव विंग ने छापामारी के बाद गिरफ्तार कर लिया...

आरपीएफ ने चिरगांव में की छापेमारी, टिकट दलाल पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,झांसीTue, 05 Nov 2019 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्सनल यूजर आईडी बनाकर ई-टिकट बनाने वाले टिकट दलाल को आरपीएफ की डिटेक्टिव विंग ने छापामारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर इन दिनों आरपीएफ ई-टिकट दलालों पर शिकंजा कसे हुये है। सोमवार आरपीएफ को ई-टिकटों की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई आरपीएफ की डिटेक्टिव विंग झांसी के सहायक उपनिरीक्षक बीएस राजपूत, प्रधान आरक्षी रामेश्वर सिंह, अवधेश कुमार व आरक्षी दीपक कुमार के साथ झांसी स्टेशन पोस्ट के आरक्षी बीसी अनुरागी, अरुण सिंह राठौर की संयुक्त टीम ने पूरी तैयारी के साथ चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर तिराहा स्थित साइबर कैफे पर छापा मारा। जहां टीम ने अरविन्द गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी पहलपुरा रामपुरा तिराहा चिरगांव को पकड़ लिया। मौके से टीम ने अवैध रूप से बने 6 टिकट व आगे की तिथि के यात्रा टिकट के साथ 5390 रुपए बरामद किये।

वहीं अभी तक फर्जी रूप से ई-टिकट बनाये गये 63 टिकट ऐसे मिले, जिसे टिकट दलाल ने पहले की तिथियों में जारी कराये थे। उनकी कीमत करीब 58272 रुपए तथा टिकट जारी कराने में बैंक से 319849 रुपये का ट्रांस्जेक्शन मिला। आरपीएफ ने बताया कि जांच करने पर पता चला है कि वह 5 पर्सनल यूजर आईडी से टिकट जारी करता था। आरपीएफ ने छापमारी में ई टिकट बनाने में इस्तेमाल वाले उपकरण एक सीपीयू मॉनिटर, टीएफटी, एक मोबाइल फोन जब्त कर आरोपित के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें