झांसी में 17वर्षीय किशोरी को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा
झांसी। संवाददाता आरपीएफ ने गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर 17 वर्षीय नाबालिग को अकेला...

झांसी। संवाददाता
आरपीएफ ने गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर 17 वर्षीय नाबालिग को अकेला बैठा देख पकड़ लिया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उससे मिलने युवक आ रहा है। वह उसी का इंतजार कर रही है। आरपीएफ ने घण्टों युवक की तलाश में पहरा बैठाया, लेकिन युवक के आने पर आरपीएफ ने किशोरी को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।
आरपीएफ एसआई राजकुमारी गुर्जर व एसआई उमा यादव हमराह स्टॉफ के साथ प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म नम्बर 1/7 पर एक किशोरी संदिग्ध अवस्था में बैठा देख आरपीएफ उसके पास पहुंची तो किशोरी ने खुद केपीछे छिप गई। संदेह होने पर आरपीएफ ने किशोरी को पकड़कर पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि वह भटनावर गांव के थाना पोहरी जिला शिवपुरी में रहती है। वह प्लेटफार्म पर युवक का इंतजार कर रही है। युवक उससे मिलने आ रहा है। यह सुनकर आरपीएफ ने युवक के इंतजार में पहरा बैठाया। घण्टे इंतजार के बाद युवक के न आने पर आरपीएफ ने किशोरी को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।