डीआईजी आरपीएफ ने स्टेशन पोस्ट का निरीक्षण, दिए निर्देश
Jhansi News - डीआईजी आरपीएफ ने स्टेशन पोस्ट का निरीक्षण, दिए निर्देशझांसी। आरपीएफ के डीआईजी एम सुरेश ने शुक्रवार आरपीएफ पोस्ट का वार्षिक निरीक्षण कर अफसरों को दिशा-

झांसी। आरपीएफ के डीआईजी एम सुरेश ने शुक्रवार आरपीएफ पोस्ट का वार्षिक निरीक्षण कर अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मालखाना, दस्तावेजों का रख-रखाव के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। डीआईजी एम सुरेश ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रयागराज में कुम्भ को लेकर विशेष सतर्कता बरते और झांसी से प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान दें। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और रेल सम्पत्ति सुरक्षा के साथ यात्री सुरक्षा पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।