घर से भागी दो किशोरियों को आरपीएफ ने पकड़ा
घर से भागी दोकिशोरियों को आरपीएफ ने पकड़ामाता-पिता की डाट-फटकार से नाराज होकर भागी थी, चाइल्ड लाइन को सौंपाझांसी।संवाददाताघर से भागी दो नाबालिग...

झांसी। संवाददाता
घर से भागी दो किशोरियों को आरपीएफ ने पकड़कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है। आरपीएफ की माने तो दो नाबालिग मां-बाप की की झांट-डपट से नाराज होकर घर से भाग आई थी।
आरपीएफ एसआई राजकुमारी गुर्जर, उमा शदव प्लेटफार्म नम्बर 6/8 पर गस्त कर रही थी। इसी बीच लावारिस हालत में घूमते हुये 17वर्षीय किशोरी को पकड़कर उससे पूछताछ की। किशोरी ने बताया कि वह करतारपुर थाना शाहजहांपुर कानपुर की रहने वाली है। वहीं प्लेटफार्म नंबर 1/7 पर गस्त के दौरान 15वर्षीय किशोरी को लावारिस हालत में पकड़ा। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह ज्ञानमोर थाना बड़हरिया जिला सीवान बिहार की रहने वाली है। दोनों किशोरियों ने बताया कि माता-पिता की डाट फटकार के नाराज होकर वह घर से भाग आई है। आरपीएफ ने दोनों किशोरियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।
