ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीघर से भागी दो किशोरियों को आरपीएफ ने पकड़ा

घर से भागी दो किशोरियों को आरपीएफ ने पकड़ा

घर से भागी दोकिशोरियों को आरपीएफ ने पकड़ामाता-पिता की डाट-फटकार से नाराज होकर भागी थी, चाइल्ड लाइन को सौंपाझांसी।संवाददाताघर से भागी दो नाबालिग...

घर से भागी दो किशोरियों को आरपीएफ ने पकड़ा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,झांसीThu, 29 Jul 2021 06:00 AM
ऐप पर पढ़ें

झांसी। संवाददाता

घर से भागी दो किशोरियों को आरपीएफ ने पकड़कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है। आरपीएफ की माने तो दो नाबालिग मां-बाप की की झांट-डपट से नाराज होकर घर से भाग आई थी।

आरपीएफ एसआई राजकुमारी गुर्जर, उमा शदव प्लेटफार्म नम्बर 6/8 पर गस्त कर रही थी। इसी बीच लावारिस हालत में घूमते हुये 17वर्षीय किशोरी को पकड़कर उससे पूछताछ की। किशोरी ने बताया कि वह करतारपुर थाना शाहजहांपुर कानपुर की रहने वाली है। वहीं प्लेटफार्म नंबर 1/7 पर गस्त के दौरान 15वर्षीय किशोरी को लावारिस हालत में पकड़ा। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह ज्ञानमोर थाना बड़हरिया जिला सीवान बिहार की रहने वाली है। दोनों किशोरियों ने बताया कि माता-पिता की डाट फटकार के नाराज होकर वह घर से भाग आई है। आरपीएफ ने दोनों किशोरियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें