झांसी में घर से भागी नाबालिग किशोरी को आरपीएफ ने पकड़ा
झांसी। संवाददाता घर से भागी 10 साल की नाबालिग को प्लेटफार्म पर लावारिस हालत...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,झांसीSat, 04 Sep 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें
झांसी। संवाददाता
घर से भागी 10 साल की नाबालिग को प्लेटफार्म पर लावारिस हालत में घूमते हुये आरपीएफ ने पकड़कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।
आरपीएफ प्लेटफार्म नम्बर 5 पर गश्त कर रही थी। तभी एक 10 साल की नाबालिग को लावारिस हालत में प्लेटफार्म पर घूमते हुये आरपीएफ ने पूछताछ की। किशोरी ने बताया कि वह लिधौरा थाना बड़ागांव झांसी की रहने वाली है। माता-पिता के डांटने पर वह घर से भागकर स्टेशन आ गई थी। आरपीएफ ने किशोरी को थाने लाकर उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।
