Robbery in Jhansi Thieves Steal Jewelry and Cash from House कुंडी-ताले काटकर घुसे चोरी जेवरात-नगदी ले गए, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsRobbery in Jhansi Thieves Steal Jewelry and Cash from House

कुंडी-ताले काटकर घुसे चोरी जेवरात-नगदी ले गए

Jhansi News - कुंडी-ताले काटकर घुसे चोरी जेवरात-नगदी ले गएगांव अमरा में बदमाशों ने मकान को बनाया निशानाकर्ज चुकाने के लिए घान बेचकर घर में रखे थे रुपएफोटो नंबर 06 ग

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 29 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on
कुंडी-ताले काटकर घुसे चोरी जेवरात-नगदी ले गए

झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव अमरा में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। कुंडी-ताले काटकर घर में घुसे चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत कर्ज चुकाने के लिए रखे हजारों रुपए नगद लेकर चंपत हो गए। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गांव अमरा निवासी रामकिशोर परिहार अपनी पत्नी रामकली व बेटे वीर सिह के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा गोपाल चिरगांव में रहता है। बीती रात यह लोग घर पर थे। तभी बगल में गैलरी से बदमाश दरवाजे पर पहुंचे। कुंडी काटी-ताले काटकर घर में दाखिल हुए। इसके अलावा अलमारी का लॉक चटकाए और फिर पूरा घर खंगाल डाला। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत 70 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान लेकर भाग निकले। रविवार को जब रामकली नींद से जागी तो दरवाजे का ताला टूटा पड़ा। कुंडी कटी थी। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जिससे वह चीख पड़ीं। चोरी की खबर से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। बड़े बेटे गोपाल को खबर की। उन्होंने बताया कि बदमाश घर में रखे करीब 70 हजार रूपए नकद, दो एक तौले के सोने के मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायलें, दो जोड़ी हाफ पेटी ले गए। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस की मानें तो बदमाशों की तलाश की जा रही है। अगर किसी तरह की शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।