ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीरिपोर्ट दर्ज नहीं, परिवार धरने पर बैठा

रिपोर्ट दर्ज नहीं, परिवार धरने पर बैठा

फोटो नंबर 2 मऊरानीपुर में रिपोर्ट दर्ज न होने पर धरने पर बैठे परिवार के लोग। झांसी (मऊरानीपुर) संवाददाताकोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गांव...

रिपोर्ट दर्ज नहीं, परिवार धरने पर बैठा
हिन्दुस्तान टीम,झांसीWed, 21 Jul 2021 05:32 AM
ऐप पर पढ़ें

झांसी (मऊरानीपुर)। संवाददाता

कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ागांव में बीती 21 मई को हुई चोरी की रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं हो सकी। जिससे खफा होकर परिवार धरने पर बैठ गया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कार्रवाई और मामले का खुलासा नहीं होता, प्रदर्शन जारी रहेगा।

गांव बड़ागांव निवासी मंसाराम पुत्र दलपत कुशवाहा के यहां बीती 21 मई की रात में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर नगदी व सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे। उसने आरोप लगाया कि इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। मंगलवार को वह परिवार के साथ उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर पहुंचा, जहां परिवार के साथ धरने पर बैठ गया। उन्होंने आवाज उठाई कि मामले की तुरंत रिपोर्ट दर्ज की जाए। इसके अलावा घटना का खुलासा किए जाने की मांग की है। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें