Protests Erupt in Jhansi Against MPs Not Demanding Bundelkhand State पृथक बुन्देलखंड राज्य मांग न करने वाले सांसदों के पुतले फूंके, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsProtests Erupt in Jhansi Against MPs Not Demanding Bundelkhand State

पृथक बुन्देलखंड राज्य मांग न करने वाले सांसदों के पुतले फूंके

Jhansi News - झांसी में बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा ने सांसदों के पुतले जलाए, जिन्होंने पृथक राज्य की मांग नहीं की। अध्यक्ष भानु सहाय ने कहा कि बुंदेलियों की भावना के अनुसार राज्य की मांग की जा रही है। नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 18 March 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
पृथक बुन्देलखंड राज्य मांग न करने वाले सांसदों के पुतले फूंके

झांसी, संवाददाता पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण की मांग न करने वाले सांसदों के बुनिमो ने पुतले फूंके। बुनिमो अध्यक्ष ने कहा कि पीएम से जिन सांसदों ने पृथक राज्य की मांग नहीं की है उनके पुतले जलाए।

बुंदेलखंड राज्य निर्माण का संघर्ष लम्बे समय से किया जा रहा। जिसको लेकर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानु सहाय लगातार प्रदर्शन भी कर रहे है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अखण्ड बुंदेलखंड क्षेत्र के नौ सांसदो से मांग की जा रही है कि बुंदेलियों की भावना के अनुसार बुंदेलखंड राज्य शीघ्र बनाए जाने की मांग करें। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने निर्णय लिया है कि इन बुंदेलखंड राज्य विरोधी सांसदो के पुतले फूके जायेगे। इन बुंदेलखंड राज्य विरोधी सांसदो का विरोध सड़को पर भी किया जाएगा। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कसम राम की खाते है, बुंदेलखंड राज्य बनवाएंगे जो बुंदेलखंड का नही वो किसी काम का नही के नारे के साथ नौ सांसदो झांसी, सागर , दमोह , खजुराहो, टीकमगढ़, जालौन, बांदा, हमीरपुर एवं दतिया के सांसदो के पुलते कचहरी चौराहे के पास फूका गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।