पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, छह भैंसे बरामद
Jhansi News - झांसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्कर गिरफ्तार हुए। एक तस्कर को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों ने मध्य प्रदेश से भैंस चोरी की थी। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन भैंस भी...
झांसी, संवाददाता पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगने से उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मध्य प्रदेश से चोरी कर पशु कटान के लिए लाई गई आधा दर्जन भैंस बरामद कर ली।
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ओरछा गेट बाहर कसाई मण्डी निवासी शातिर पशु तस्कर राशिद उर्फ पिस्टन और सलमान कुरैशी दो दिन पहले मध्य प्रदेश के अशोक नगर के मुंगावली से छह भैंस चोरी कर भागे थे। वह उक्त भैंसो को लोडर काटने के लिए कसाई मण्डी लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना पाकर रक्सा थाना पुलिस व स्वाट टीम सक्रिय हो गई और बाजना रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। सामने से लोडर को आता देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख वह लोडर को मोड़कर भागने लगे। इस बीच लोडर सड़क किनारे गड्ढें में फंस गया। यह देख लोडर में सवार राशिद उर्फ पिस्टन भागने के लिए तमंचा से गोली चला दी। जवाबी फायर्रंग में राशिद के पैर में गोली लगने से वह गिर गया। राशिद को गोली लगते ही सलमान ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने राशिद को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मौके से आधा दर्जन भैंसो को बरामद कर लिया है।
40 आपराधिक मामले दर्ज है कि राशिद उर्फ पिस्टन पर,,,,
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार्र ंसह ने बताया कि राशिद उर्फ पिस्टन शातिर अपराधी है। उसके ऊपर हत्या, चोरी, गैंगस्टर सहित करीब 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। साथ ही सलमान कुरैशी पर भी आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने राशिद उर्फ पिस्टन के पास से तमंचा-कारतूस बरामद कर लिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।