प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री का बैग चोरी
Jhansi News - प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री का बैग चोरीकानपुर में ट्रेन लेट होने पर बस से झांसी आया, ट्रेन आने से पहले बैग चोरी हो गयाझांसी,संवाददातार
झांसी,संवाददाता रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री का बैग चोरी हो गया। कानपुर से नागपुर जाने के लिए कानपुर पहुंचे यात्री ने जब ट्रेन लेट देखी तो वह बस से झांसी आया और झांसी स्टेशन पर ट्रेन आती, इससे पहले उसका बैग चोरी हो गया।
फतेहपुर के मोहल्ला उत्तरी खेलदार निवासी मोहम्मद रशीद पुत्र अब्दुल मजीद 12 दिसम्बर को कानपुर से नागपुर जा रहा था। ट्रेन लेट होने के कारण रशीद झकरकटी बस स्टॉप से बस द्वारा झांसी पहुंचा। झांसी से ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंच गया और प्लेटफार्म पर लिफ्ट के पीछे भोपाल लाइन के पास बैग रखकर बैठ गया। कुछ देर बाद उसने देखा कि उसका बैग चोरी हो गया। बैग चोरी होते ही उसने प्लेटफार्म पर बैग की तलाश किया, लेकिन बैग नहीं मिला। बैग में आधार कार्ड, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान कपड़े रखे थे। इसकी जानकारी रशीद ने जीआरपी व आरपीएफ को दी। रशीद की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रशीद की माने तो सुबह 6 बजे वह प्लेटफार्म पर पहुंच गया था। बैग रखकर बैठा था कि कुछ देर बाद ही उसका बैग चोरी हो गया। बैग की तलाश के बाद जब वह शिकायत करने 8 बजे जीआरपी व आरपीएफ पोस्ट पहुंचा। यहां सीसीटीवी रूम में भेजा तो वहां भी धोखा मिला। सीसीटीवी में उसे सीढ़ियों से उतरते का फुटेज दिखा, लेकिन बैग चोरी का फुटेज नहीं मिला। वहां तक कैमरे की रेंज ही नहीं पहुंच सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।