लापता सब्जी विक्रेता की गाड़ी व जैकेट सिजवाहा नहर के पास मिले
Jhansi News - लापता सब्जी विक्रेता की गाड़ी व जैकेट सिजवाहा नहर के पास मिलेझांसी। सब्जी विक्रेता रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। तलाश में जुटे परिजनों ने पुलिस को बताया

झांसी। सब्जी विक्रेता रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। तलाश में जुटे परिजनों ने पुलिस को बताया कि लापता सब्जी विक्रेता की एक्टिवा गाड़ी व उसकी जैकेट सिजवाहा नहर के पास मिली है। परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर नहर का पानी बंद कर लापता सब्जी विक्रेता की खोजबीन कराए जाने की मांग की है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर नौ में रहने वाले नवल किशोर कुशवाहा नगरा हॉट में सब्जी बेचने का काम करता है। परिजनों की माने 4 फवरी सुबह वह मण्डी से खरीददारी करने गया था, इसके बाद वापस ष्घर लौटकर नहीं आया। परिजनों जहां नवल किशोर की तलाश में जुटे थे, तभी डोंगरी चौकी ने परिजनों को सूचना दी कि एक एक्टिवा गाड़ी सिजवाहा नहर के समीप से बरामद हुई है। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक्टिवा गाड़ी नवल किशोर की है और पास में उसकी जैकेट पड़ी थी। अंदेशा लगाया जा रहा है कि नवल किशोर सिजवाहा नदी में नहीं गिर गया। एसएसपी से मिले परिजनों ने नवल किशोर की तलाश के लिए सिजवाहा नहर में पानी बंद कराकर गोताखोरों से खोजबीन कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।