ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीझांसी में सामुदायिक शौचालयों में पड़ा ताला

झांसी में सामुदायिक शौचालयों में पड़ा ताला

चिरगांव (झांसी)। संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को साफ सुथरा रखने के...

झांसी में सामुदायिक शौचालयों में पड़ा ताला
हिन्दुस्तान टीम,झांसीThu, 21 Oct 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चिरगांव (झांसी)। संवाददाता

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को साफ सुथरा रखने के उददेश्य से बनाए गए सामुदायिक शौचालय ताले में कैद होकर रह गए हैं। जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी गांव में स्वयं सहायता समूहों को दी गई थी। लेकिन, वह सही तरह से इसकी देखरेख नहीं कर पा रहे हैं। यह आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं।

वकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालय बनाए गए थे। जिनमें महिलाओं एंव पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। यहां बिजली-पानी का भी पूरा इंतजाम किया गया था। शौचालय को आकर्षक बनाने के लिए रंगाई-पुताई के साथ ही टायल्स लगाए गए थे। इन शौचालयों की देखरेख के लिए गांव की महिला स्वयं सहायता समूह को तैनात किया गया है। जिसके एवज में समूह को 9 हजार रुपए प्रतिमाह देने को कहा गया था। ग्राम पंचायत सिमथरी में बने सामुदायिक स्वास्थ्य का अब तक ताला नहीं खुल सका है। सूत्रों की मानें तो पहली किश्त तीन माह की 27 हजार रुपए दो महीने पहले समूहों के बैंक एकाउंट में भेज दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि समूहों ने पैसा तो निकाल लिया है। लेकिन आज तक शौचालय के ताले नहीं खोले हैं। इससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से समस्या हल कराए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें